हरिद्वार। हरिद्वार के लक्सर में नारसन क्षेत्र के ब्रह्मपुर जट्ट गांव में एक ही परिवार के दस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया है। संक्रमित लोगों में दो वर्षीय बच्चा भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुर जट्ट गांव में 17 जुलाई को एक युवती की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ विभाग ने युवती को इलाज के लिए मेला अस्पताल हरिद्वार भेज दिया था। साथ ही परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिसके बाद शुक्रवार को परिवार के 10 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि परिवार में छह पुरुष, दो महिलाएं, दो वर्षीय बच्चा और नौ वर्षीय लड़की है। वहीं, बृहस्पतिवार को लक्सर की टायर फैक्ट्री में 396 कर्मचारियों की रैपिड जांच कराई गई। इसमें एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।