लखनऊ और एक उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर में हुआ रेल हादसा।

0
195

उधम सिंह नगर में रेलवे विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त काशीपुर रेलवे स्टेशन पर रेलमालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया । सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी आनन फानन में रेलवे स्टेशन जा पहुंचे हालांकि हुए इस रेल हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं हुई है। आज का ये रेल हादसा दूसरा हादसा है जो कि सुबह यूपी के लखनऊ में हुआ था।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के काशीपुर में मुख्य चौराहे के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे में बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलमालगाड़ी का इंजन रेलवे ट्रेक से उतर गया जिसमें आसपास हड़कम्प मच गया। इस रेल हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई है क्यों कि ये रेल इंजन एक मालगाड़ी का है जो कि अपना रुख चेंज करते बक्त ये हादसा हुआ है। रेल हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के आला अधिकारी ओर पुलिस बल पहुंचा गए और रेलवे इंजन को वापस ट्रेन की पटरी पर दुबारा रखने की तैयारी शुरू कर दी है।

लक्सर में मालगाड़ी पटरी से उतरी।

ख़बर रुड़की के लक्सर से आ रही है जहाँ लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन के नजदीक एक DMT नामक मालगाड़ी के कोच की व्हील ट्रॉली पटरी से उतर गई।

दरअसल ये मालगाड़ी कटे पत्थरों की लोडिंग के लिए लक्सर रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 7 से पथरी रेलवे स्टेशन जा रही थी जिस दौरान यह हादसा हो गया हादसे का शिकार हुई।

शाम के वक्त करीब 6:00 बजे के आसपास डिरेलमेंट होने से लक्सर से मुरादाबाद समेत सहारनपुर और देहरादून रेलमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। वंही इस DMT ट्रैन डिरेलमेंट के पश्चात रेलवे अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

जिसके बाद रेलवे महकमा हरकत में आया है जहां फिलहाल PWY समेत कैरिज & वैगन और अन्य विभाग मौके पर रेल यातायात सुचारू करने में जुटा हुआ है वहीं रेलवे विभाग की ओर से इसे लेकर सामने आने से बचा जा रहा है !

LEAVE A REPLY