हरिद्वार : एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही भारी वर्षा के बीच गुरुवार को कुंभनगरी में शिवभक्तों का सैलाब ही उमड़ आया। बाइकर्स कांवड़ यात्रियों की संख्या ने तो होश ही उड़ा दिए। बिना साइलेंसर वाली बाइकों पर लाखों की संख्या में बाइकर्स कांवड़ यात्री हरिद्वार के आसपास मौजूद हैं। मेला क्षेत्र की सभी पार्किंग भरी हुई हैं।
मेले में अभी तक 3.28 करोड़ शिवभक्त पहुंचे
दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर डाक कांवड़ के बड़े वाहन और झांकियों के साथ भोले के भक्त गंगा जल लेकर दौड़ रहे हैं। वहीं, अंदरूनी मार्गों पर बाइकर्स कांवड़ यात्रियों की भीड़ से कई जगहों पर जाम के हालात बने हुए हैं। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को गंगा जल भरकर रवाना हुए 68.70 लाख कांवड़ यात्रियों के साथ मेले में अभी तक 3.28 करोड़ शिवभक्त पहुंच चुके हैं।
श्रावण मास कांवड़ मेला अंतिम चरण में है। मेले के अंतिम चार दिन डाक कांवड़ के नाम होते हैं। इस बार भी खराब मौसम और भारी वर्षा के बावजूद डाक कांवड़ अच्छी खासी संख्या में हरिद्वार पहुंची है। गुरुवार तड़के मूसलधार वर्षा के बीच कांवड़ यात्रियों का सैलाब उमड़ना शुरू हुआ। हर घंटे संख्या बढ़ती गई। भीड़ प्रबंधन के तहत पुलिस लगातार गंगा घाटों को खाली कराने में जुटी है।
भीड़ के लिहाज से मेले का अंतिम दिन आज
बैरागी कैंप, चमगादड़ टापू, गौरीशंकर आदि विशालकाय पार्किंग भी डाक कांवड़ के वाहनों से भरी हुई हैं। कांवड़ यात्रियों के आगमन के साथ ही पुलिस का पूरा फोकस उनकी निकासी पर है, जिससे आने वाले डाक कांवड़ यात्रियों और वाहनों के लिए जगह बनाई जा सके। हाईवे पर बड़े-बड़े डीजे और झांकियों के साथ शिवभजनों की धुन पर कांवड़ यात्री नाचते-झूमते गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन, आने वाले कांवड़ यात्रियों की संख्या हरिद्वार से रवाना होने वालों से ज्यादा है।
शुक्रवार को भीड़ के लिहाज से मेले का अंतिम दिन है। इसलिए संख्या बढ़कर चार करोड़ पहुंचनी तय मानी जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में है और सकुशल सुरक्षित चल रहा है। भीड़ और यातायात प्रबंधन पर फोकस करते हुए खराब मौसम के बावजूद पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।
जाम लगने पर बहादराबाद से किया डायवर्ट
डाक कांवड़ की भीड़ के चलते बहादराबाद में जाम की स्थिति पैदा हो गई। तब पुलिस ने पृथ्वीराज चौहान तिराहे से कांवड़ यात्रियों को भेल मध्य मार्ग की तरफ डायवर्ट किया। मेले में डाक कांवड़ के बड़े वाहनों को अलग-अलग मार्गों से लक्सर की तरफ डायवर्ट कर हरिद्वार भेजा जा रहा है। लेकिन, दोपहिया वाहनों पर सवार लाखों कांवड़ यात्री हर मार्ग पर दौड़ रहे हैं।
रुड़की, सहारनपुर, हरियाणा की ओर से धनौरी होते हुए बाइकर्स कांवड़ यात्रियों का रेला बहादराबाद से गुजर रहा है। हाईवे पर भीषण जाम लगने पर थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल सहित अधीनस्थों को साथ लेकर कांवड़ यात्रियों को भेल की तरफ डायवर्ट किया। तब जाम खुला। लेकिन यातायात का दबाव अभी बना हुआ है।