सऊदी अरब की करेंसी रियाल के नाम पर एक ग्रामीण से दो लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
भगवानपुर के ग्राम मोहितपुर निवासी आमिर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पांच अक्तूबर को उनकी एक महिला और दो लोगों से मुलाकात हुई थी। तीनों ने दो लाख रुपये के बदले रियाल देने की बात कही थी। उन्होंने तीनों को दो लाख रुपये दे दिए थे। तीनों ने एक कपड़े में लपेटकर रियाल बताते हुए थमाया और चलते बने। उन्होंने कपड़े को खोलकर देखा तो गड्डी के ऊपर और नीचे केवल सात नोट रियाल के लगाकर बीच में अखबार की रद्दी रखी गई थी। उसने तीनों की आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। बुधवार को थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस ने सालियर के पास एक महिला और दो लोगों को संदिग्ध हालात में देख हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीनों ने विदेशी करेंसी के नाम पर ठगी करने की बात स्वीकारी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि नूर मोहम्मद साजन खान निवासी भवाना, थाना इटाला, पुरानी दिल्ली, मोहम्मद यूसुफ निवासी सीमापुर, थाना सीमापुरी, पुरानी दिल्ली और मुक्ता शेख निवासी अहमदाबाद (गुजरात) को गिरफ्तार किया है। तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे दिल्ली निवासी अतिवर के लिए विदेशी करेंसी का झांसा देकर ठगी करते हैं। उन्होंने दो लाख उसे भी दिए थे। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।