विवाहिता को बंधन मुक्त कराने गई पुलिस से ससुराल पक्ष ने की धक्का-मुक्की, कमरे में किया बंद

0
138

विवाहिता को बंधन मुक्त कराकर बयान दर्ज करने गई पुलिस के साथ एक परिवार ने  धक्का-मुक्की कर दी। सथ ही कमरे में भी बंद कर दिया। इस मामले को लेकर कोतवाली के उपनिरीक्षक रोशनी रावत ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दूसरी ओर पीड़ित विवाहिता ने भी अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल, शुक्रवार की देर शाम को अकबरपुर निवासी एक विवाहिता ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देकर बताया था कि उसके ससुराल वालों ने उसे बंधक बनाकर रखा है। सूचना पर मंगलौर कोतवाली की उप निरीक्षक रोशनी रावत और कांस्टेबल यूनुस बेग जब गांव में विवाहिता को बंधन मुक्त कराकर उसके बयान दर्ज करने पहुंचे, तभी विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को भी कमरे में बंद कर लिया।

इसकी सूचना मिलने पर मंगलौर कोतवाली से एसएस आइ और कस्बा चौकी प्रभारी शहजाद अली गांव में पहुंचे और उन्होंने विवाहिता के साथ ही पुलिसकर्मियों को बंधन मुक्त कराया। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को भी हिरासत में लिया था। शुक्रवार की रात को ही उप निरीक्षक रोशनी रावत ने पुलिस कार्य में बाधा डालने, धक्का-मुक्की करने और बंधक बनाए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY