शहीद राज्य आंदोलकारियों का पिंडदान कर गंगा में विसर्जित

0
161

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों के शहीद स्थल मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा, खटीमा, मसूरी, श्रीयंत्र टापू पावन स्थलों की माटी कलश यात्रा में हरिद्वार पहुंची। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए पिंड दान किया।

उक्रांद डेमोक्रेटिक के केंद्रीय अध्यक्ष बलवेंद्र सिंह नेगी और प्रवक्ता मनु पंत के नेतृत्व में लाए गए कलशों को चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत, संरक्षक राजेंद्र रावत और महेश गौड़ आदि के नेतृत्व में नारायणी शिला में पिंडदान कर ओम घाट पर विसर्जन किया गया। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति से जुड़े राज्य आंदोलनकारियों ने माटी कलशों पर श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र रावत, होशियार सिंह बसेड़ा और राम प्रसाद जखमोला ने मुंडन कर श्राद्ध तर्पण किया।

शहीद स्थलों से लाए हुए माटी कलशों को गंगा में विसर्जित किया और शहीदों की याद में गंगा घाट के पास बेल पत्र का पौधा लगाया। इस दौरान लीला ढौंडियाल, सुषमा भंडारी, रेखा भंडारी ,नरेंद्र सिंह रावत, गिरधर लाल नेथानी, पवन सुंदरियाल, सरदार दलीप सिंह, दुर्गा सिंह सामंत, राजकपूर, चंद्रशेखर भट्ट, रामदेव मौर्य, शीशपाल पोखरियाल, दलबीर पोखरियाल, जेपी बडोनी, नत्थी लाल जुयाल, राजेश गुप्ता, महेश गौड़, रामप्रकाश जखमोला, राजेंद्र रावत, नरेंद्र गोसाई आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY