हरिद्वार: शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म के आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने की साजिश में पुलिस ने शांतिकुंज के एक पूर्व सेवादार की पत्नी को गिरफ्तार किया है।
महिला को कर्नाटक से गिरफ्तार कर हरिद्वार लाई पुलिस
कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस उसे कर्नाटक से गिरफ्तार कर हरिद्वार लाई है। अभी तक इस मामले में छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
कोर्ट ने फाइनल रिपोर्ट पर दोबारा जांच करने के दिए थे आदेश
शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या पर छत्तीसगढ़ की एक युवती ने साल 2021 में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जीरो एफआईआर हरिद्वार पहुंचने पर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। पड़ताल में आरोप झूठे पाए गए थे, लेकिन कोर्ट ने फाइनल रिपोर्ट पर दोबारा जांच के आदेश दिए थे।
मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर किया अरेस्ट
महिला उपनिरीक्षक किरन गुंसाई के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर हेमलता साहू निवासी निवासी ग्राम परसदा थाना आरंग जनपद रायपुर छत्तीसगढ़ को हुसनावली बेंगलुरु कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया।
हेमलता साहू को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया कि महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक किरण गुसाईं और खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी शामिल रहे।