शादी के कार्ड में बाकायदा कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने का संदेश

0
192

कोरोना के बढ़ते कहर के चलते अब शादियों में भी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता की रवायत शुरू हो गई है। हरिद्वार के विजय ने अपने शादी के कार्ड में बाकायदा कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने का संदेश लिखा है। कोविड संक्रमण के बढ़ते खतरे के के प्रति लोगों को जागरूक करने की इस पहल को खूब सराहा जा रहा है।

कोविड काल में तमाम आयोजनों का दायरा सिमटता जा रहा है। दूसरी लहर के बीच लोगों को एक बार फिर लॉकडाउन का डर सता रहा है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शादी जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में भी अपने परिवार और रिश्तेदारों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए आगे आ रहे हैं। हरिद्वार के विजय की शादी राजस्थान के जयपुर से हो रही है।

रिश्तेदारों को शादी के कार्ड भेजे जा रहे हैं। खास बात यह है कि कार्ड में लिखा है कि सभी मेहमानों को शादी में आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना हैं। विजय बताते हैं कि कोरोना की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार जिले के बाहर से आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। इसलिए उन्होंने कार्ड में इस बात का उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि कई रिश्तेदारों और परिचितों ने उनके इस कदम को सराहा तो कई परिचित शादी में नही आ रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY