रूड़की। संवाददाता। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के लिए श्रमिकों को अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, सरकार द्वारा लाभ कार्ड बनाने के लिए फैसिलिटी सेंटर खोल दिए गए हैं। ऐसा ही एक सेंटर रुड़की के मोहनपुरा में खोला गया है फैसिलिटी सेंटर का आज से संचालन शुरू हो गया है।
बता दें कि श्रम विभाग द्वारा निर्माण मजदूर व अन्य कई तरह के मजदूरों के लिए दर्जनभर लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। श्रमिक को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना होता है विभाग से रजिस्ट्रेशन के बाद पंजीकरण के रूप में कार्ड जारी किया जाता है। अब तक श्रम विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार में दो ही स्थानों पर कार्ड जारी किए जाते थे इन कार्यालयों में पंजीकरण बनवाने के लिए मजदूरों को कई-कई घंटे खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। कार्यालय द्वारा श्रमिकों के अन्य मामले भी देखने होते हैं जिसमें प्रतिष्ठानों पर शर्म का उल्लंघन के अलावा मजदूरों की मजदूरी ना दिए जाना शामिल है।
यही कारण था कि कार्यालय में अन्य कार्यों के चलते श्रमिकों के पंजीकरण में देरी होती थी। श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए विभाग द्वारा फैसिलिटर सेंटर खोले गए हैं। ऐसा ही एक सेंटर नेशनल हाईवे पर स्थित रुड़की के मोहनपुरा में खोला गया है। आज से उक्त सेंटर का संचालन शुरू हो गया है श्रमिक इस सेंटर पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं फैसिलिटी से श्रमिकों को लाभ मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है फैसिलिटी सेंटर इंचार्ज की माने तो श्रमिकों को नया पंजीकरण 3 माह के भीतर उपलब्ध करा दिया जाएगा। सेंटर इंचार्ज के मुताबिक पुराना पंजीकरण 3 वर्षों के लिए होता है उसके नवीनीकरण के लिए जमा किए जाने वाला शुल्क ऑनलाइन फैसिलिटी सेंटर पर ही जमा होगा, और हाथों-हाथ श्रमिक को नया पंजीकरण उपलब्ध करा दिया जाएगा। नए पंजीकरण के लिए दिए जाने वाला शुल्क भी ऑनलाइन फैसिलिटी सेंटर पर जमा हो सकेगा।