हरिद्वार : UKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) 2021 की मुख्य एवं कंप्यूटर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से पीसीएस-जे के 13 पदों के लिए 15 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की ओर से दो से पांच अगस्त-2022 के बीच उत्तराखंड पीसीएस-जे 2021 की मुख्य लिखित और कंप्यूटर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इन दोनों परीक्षा में आयोग की ओर से 15 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
पीसीएस-जे के 13 पदों के लिए मांगे थे आवेदन
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट आफ मार्क्स से संबंधित सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित किए जाने के पश्चात आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov पर जारी किए जाएंगे। आयोग ने 2021 में विज्ञापन जारी कर पीसीएस-जे के 13 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
बताया कि साक्षात्कार की तिथि के संबंध में वेबसाइट पर अलग से सूचना प्रदान की जाएगी। इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है।