सीबीआई और एसआइटी की जांच को 10 से मातृसदन का अनशन,जानिए क्या है मामला

0
138

गंगा को लेकर बलिदान देने वाले संत निगमानंद और सानंद की मौत की सीबीआई और भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय की एसआईटी जांच की मांग को लेकर मातृसदन 10 अगस्त से आंदोलन करेगा। मातृसदन के संत ब्रह्मचारी कई मांगों को लेकर अनशन पर बैठेंगे। उधर मातृसदन के अध्यक्ष स्वामी शिवांनद सरस्वती की ओर से महामंडलेश्वर रूपेद्र प्रकाश 100 करोड़ और प्रो. सत्यदेव पर 20 करोड़ मानहानि का दावा किया है।

मंगलवार को जगजीतपुर स्थित मातृसदन आश्रम में पत्रकार वार्ता करते हुए अध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि भगवानदास आदर्श संस्कृति महाविद्याल मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी बिल्कुल गलत तरीके से हुई है।  उन्होंने कहा कि जांचाधिकारी ने राज्य सरकार के नियम को देखा है, जबकि केंद्र सरकार के नियमों के तहत प्रबंध समिति पूरी तरह ठीक है। और नियमों के तहत बनाई गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना सुबूत के ही संस्कृत शिक्षाविद को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में चार जांच अधिकारी पहले ही बदले जा चुके थे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कोर्ट से आदेश आने से पहले ही संत को पता कैसे चला कि प्रभारी प्रधानाचार्य की जमानत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि संत ने सोशल मीडिया पर लाइव कर पहले ही सबको बता दिया था कि जमानत खारिज हो गई। उन्होंने इस मामले की भी जांच की मांग की है। शिवानंद सरस्वती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संस्कृत की रक्षा के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।

LEAVE A REPLY