सुरजेवाला को भाजपा के प्रति अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर कानूनी नोटिस

0
1671

हरिद्वार। हरिद्वार निवासी चेतन भदौरिया ने अपने अधिवक्ता अरुण भदौरिया के माध्यम से कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को कैथल की जनसभा में भाजपा के प्रति अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर कानूनी नोटिस भेजा है। अपने नोटिस में उन्होंने आरोप लगाया है कि जिम्मेदार पद पर रहते हुए भी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जिससे कि उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। चेतावनी दी है कि उन्होंने इस मामले में लिखित माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ हरिद्वार की कोर्ट में वाद दायर करेंगे।

LEAVE A REPLY