हरिद्वार के पथरी में शेरपुर गांव में मंगलवार की रात को नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर गए।
पथरी थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर में गांव के किनारे पर रवि कुमार का मकान है। मंगलवार की रात रवि के परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। रात करीब दो बजे खेतों के रास्ते से बदमाश उसके घर में घुसे और परिजनों को बंधक बना लिया। इसके साथ ही बदमाशों ने परिजनों के मोबाइल फोन भी छीन लिए।
पीड़ित परिवार के मुताबिक बदमाश 4250 रुपये की नकदी और घर के बक्से में रखे आभूषण लूटकर ले गए। बदमाशों ने जाते हुए परिजनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके साथ ही शोर मचाने पर जाने से मारने की धमकी भी।
बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने शोर मचाया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और कमरे में बंद लोगों को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बदमाशों के बारे में जानकारी ली। पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
शोर मचाने पर मारने की दी धमकी
रात में रवि कुमार और उनके पिता सुकड़ घर के बाहर आंगन में सो रहे थे। जबकि उनकी मां, बहन और बच्चे घर के अंदर कमरे में सो रहे थे। रात को नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने सबसे पहले घर की महिलाओं (रवि की मां व बहन) से खाना बनवाया। बदमाशों ने खाना खाने के बाद महिला समेत घर के बाहर सोए रवि और उसके पिता को भी बंधक बना लिया। रवि कुमार का कहना है कि बदमाश करीब डेढ़ घंटे तक उनके घर में रहे।
बदमाश रवि कुमार के घर में खेतों से घुसे। यदि हरिद्वार-लक्सर मार्ग से आते तो सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाते। बदमाश बेहद शातिर थे। पीड़ित रवि कुमार के परिजन बदमाशों के खौफ से अभी तक सहमे हैं।