हरिद्वार । हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़े में कैलाशानंद गिरी महाराज का निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर बड़ी धूमधाम के साथ पट्टाभिषेक किया गया। इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज समेत बड़ी संख्या में सभी तेरह अखाड़ों के साधु संत मौजूद रहे है। इस दौरान कई वीआइपी भी कैलाशानंद गिरी महाराज के पट्टाभिषेक में शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सांसद मनोज तिवारी, प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, आरएसएस के इंद्रेश कुमार, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत कई वीआइपी शामिल हुए।
सभी ने चादर विधि के अनुसार कैलाशानंद गिरी महाराज को चादर ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और आचार्य महामंडलेश्वर बनने की शुभकामनाएं दी। इससे पहले कैलाशानंद गिरी महाराज रथ पर शोभा यात्रा के रूप में दक्षिण काली मंदिर से निरंजनी अखाड़ा पहुंचे जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।