हरिद्वार। ज्वालापुर सब्जी मंडी में आढ़तियों के दो गुटों में मामूली बात पर खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडो से मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर सात आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला व बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर हज्जाबान निवासी हाजी युनुस मंसूरी और इनाम मंसूरी की सब्जी मंडी में आढ़त है। एक पक्ष का बकरा दूसरे पक्ष की आढ़त पर पहुंच गया। आरोप है कि आढ़त पर रहने वाले एक कर्मचारी ने बकरे को मारकर भगा दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। चंद मिनट में ही नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आने पर लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट में एक पक्ष के इनाम व दूसरे पक्ष के शम्मी व दिलनवाज घायल हो गए।
इनाम के सिर में चोट लगने के कारण जिला अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने इनाम के भाई दिलशाद मंसूरी की तहरीर पर हाजी युनुस, तनवीर मंसूरी, शाहीन, मुदस्सिर, शम्मी, दिलनवाज व तौफीक निवासीगण हज्जाबान के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा व धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि दूसरे पक्ष के हाजी युनुस की ओर से भी तहरीर दी गई है। जिसमें इनाम, मोहम्मद सैफ, पप्पू व दिलशाद पर एकराय होकर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया गया है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी गई है।