हरिद्वारः चार जनवरी को सीएम आवास का घेराव करेगी भाकिय

0
201

हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन रोड गुट ने चार जनवरी को मुख्यमंत्री आवास के घेराव का एलान किया है। यूनियन के नेताओं ने दावा किया है कि हरिद्वार जिले से करीब 1000 ट्रैक्टर ट्रॉली देहरादून सीएम आवास कूच करेंगी। इसको लेकर प्रशासनिक भवन में यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई है।

हरिद्वार जिले के रुड़की में सोमवार को प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में भाकियू रोड गुट के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक गन्ने के दाम घोषित नहीं किए गए हैं। ना ही इकबालपुर चीनी मिल से जुड़े किसानों का दो साल का भुगतान दिलाया गया है। गन्ना खरीद केंद्रों पर लगातार घटतोली हो रही है। बावजूद इसके सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि चकबंदी विभाग में माफिया बाद इस कदर हावी है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही है। चार जनवरी को सभी किसान कोर कॉलेज पर एकत्र होंगे और यहां से काफिले के रूप में देहरादून जाएंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नाजिम अली फखरे, आलम, इंतजार, अहमद प्रधान, शहीद, प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY