हरिद्वार। हरिद्वार मिले आठ जमातियों के संपर्क में आने वाले करीब तीन दर्जन का पता तो चल गया, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। हालांकि पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था का कहना है कि जमातियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद यदि उनमें से कोई पॉजिटिव आता है तो संपर्क में आने वाले सभी लोगों को ट्रेस कर जांच कराई जाएगी।
बता दें, गुरुवार देर शाम हरिद्वार के बहादराबाद थाने की पुलिस ने मगरूमपुर गांव की मस्जिद में छिपे आठ जमातियों को पकड़ा था। इस दौरान एक जमाती मौके से फरार हो गया था। जांच में पाया गया कि सभी मगरूमपुर और मुस्तफाबाद के निवासी हैं। जो 25 फरवरी को देहरादून के सहसपुर की एक जमात में शामिल हुए थे और 28 मार्च को हरिद्वार लौटे थे। तभी से मस्जिद में छिप कर रह रहे थे।
राहत की बात यह रही करीब डेढ़ महीने के दौरान किसी में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे। ऐसे में पुलिस का मानना है कि इन सभी के कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम है, लेकिन अभी दावे के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसके लिए पुलिस सभी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि हरिद्वार पुलिस कांटेक्ट ट्रेसिंग में लगी है। सभी ने एक तरह से क्वारंटाइन अवधि के बराबर का समय बिता लिया है, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।