हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़े की पेशवाई आज निकलेगी। यह पेशवाई मायापुर स्थित जूना अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी। पंच-परमेश्वर रमता पंच कारोबारी पंच, कोठार के साथ-साथ सारी व्यवस्थाएं संभाल लेंगे। जूना और अग्नि अखाड़ों की ओर से पेशवाई की तैयारी पूरी हो गई है। जूना अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया पेशवाई में हजारों नागा संन्यासी शामिल होंगे।
यह होगा पेशवाई मार्ग
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं श्रीपंच अग्नि अखाड़ा की पेशवाई गुघाल मंदिर पांडेयवाला, नीलखुदाना, पांवधोई चैक, ज्वालापुर कोतवाली से मुख्य बाजार, कटहरा बाजार, रेल चैकी से आर्यनगर न जाकर सीधा ऊंची सड़क से होते हुए आर्यनगर , चंद्राचार्य चैक, देवपुरा चैक, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति चैक होते हुए ललतारौपुल पर अपनी छावनी में पहुंचेगी। जूना के साथ ही अग्नि एवं आह्वान की छावनी बनती है।