हरिद्वार। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निमंत्रण पर स्वीडन के किंग कार्ल गुस्तफा और क्वीन सिल्विया पांच दिसंबर को हरिद्वार के मेहमान होंगे। मेहमान किंग दंपति की उपस्थिति में सराय में नवनिर्मित 14 एमएलडी के सीवर शोधन संयंत्र (एसटीपी) का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होगा।
नमामि गंगे योजना में नवनिर्मित एसटीपी में उपनगरी ज्वालापुर की लगभग 70 हजार की आबादी का सीवर और पांडेवाला नाला की गंदगी का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। एसटीपी तीन महीने से काम कर रहा है।
इस एसटीपी के बनने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि गंगा नाला अब गंगनहर में नहीं गिर रहा है। प्लांट तो चालू हो गया था, लेकिन विधिवत लोकार्पण नहीं हो पाया था।
41.4 करोड़ से बना है प्लांट
उत्तराखंड पेयजल निगम की निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई ने 41.4 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया है। परियोजना प्रबंधक आरके जैन ने बताया कि स्वीडन गणराज्य के मेहमान किंग-क्वीन दंपति की मेहमान नवाजी की राज्य अतिथि के रूप में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पांच दिसंबर को वह ऋषिकेश से हरिद्वार आएंगे।
क्षेत्र में सफाई पर दिया जा रहा जोर
स्वीडन गणराज्य के किंग और क्वीन के कार्यक्रम के मद्देनजर नगर निगम सराय के ट्रंचिंग ग्राउंड दुर्गंध मुक्त बनाने में जुट गया है। ट्रंचिंग ग्राउंड में वैज्ञानिक ढंग से कूड़े का ट्रीटमेंट नहीं होने के कारण कूड़ा नगर निगम की समस्या बना हुआ है।
क्षेत्र के वातावरण को दुर्गंध रहित बनाने के लिए नगर आयुक्त, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सहायक नगर आयुक्त देखरेख कर रहे हैं। सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि पूरे क्षेत्र की सफाई कराई जा रही है और मक्खी रहित बनाया जा रहा है।