हरिद्वार की इस सीट पर है रोचक मुकाबला, देवर-भाभी लड़ रहे हैं चुनाव

0
377

भगवानपुर: हरिद्वार जनपद की भगवानपुर विधानसभा सीट पर देवर-भाभी के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। हालांकि, भाजपा इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी हुई है। कांग्रेस प्रत्‍याशी व विधायक ममता राकेश जहां एक और इतिहास दोहराने का प्रयास कर रही हैं तो वहीं बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश नया इतिहास बनाने के प्रयास में हैं। तीनों प्रत्याशियों को लेकर क्षेत्र की जनता फिलहाल चुप्पी साधे हुए। उनकी इस चुप्पी ने प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ाई हुई है।

भगवानपुर विधानसभा सीट पर इस समय पिछले विधानसभा चुनाव जैसी स्थिति बनी हुई है। पिछले चुनाव में भी जहां एक ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. सुरेंद्र राकेश की पत्नी एवं कांग्रेस प्रत्याशी विधायक ममता राकेश चुनाव मैदान में थी, वहीं उनके सामने उनका ही देवर सुबोध राकेश मुकाबले में खड़ा था। हालांकि, पिछले चुनाव में सुबोध राकेश भाजपा से प्रत्याशी थे, इस बार वह बसपा प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं। देवर-भाभी के इस मुकाबले में पिछले चुनाव में भाभी को जीत मिली थी। लेकिन इस बार जिस तरह से देवर-भाभी और भाजपा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल ताकत झोंके हुए हैं। उससे इस सीट पर मुकाबला कड़ा हो गया है।

आंकलन लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि क्षेत्र की जनता किसको अपना विधायक चुनेगी, लेकिन दावे तीनों प्रत्याशी कर रहे हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला देवर-भाभी के बीच माना जा रहा है। इस सीट पर 1,23,254 मतदाता है। यह मतदाता किसको चुनते हैं। यह भविष्य की बात है। लेकिन चुनाव में जीत को लेकर प्रत्याशी आंकड़े तक प्रस्तुत कर रहे हैं।

जानिए भगवानपुर सीट के बारे में

भगवानपुर विधानसभा सीट उत्‍तराखंड के हरिद्वार जिले के 10 विधानसभा सीटों में से एक है एवं इसका विधानसभा क्रमांक 28 है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। पिछले विधानसभा चुनाव 15 फरवरी 2017 में यहां एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 80.03% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

LEAVE A REPLY