हरिद्वार कुंभ में केंद्र की टीम परखेगी कोरोना संक्रमण नियंत्रण की तैयारियां

0
163

हरिद्वार। नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम हरिद्वार महाकुंभ के दौरान संक्रमण जनित रोगों के नियंत्रण को लेकर मेला स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को परखेगी। 25 फरवरी टीम मेला क्षेत्र में सर्वे शुरू करेगी। इसके साथ टीम मेला स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित भी करेगी।

कुंभ आयोजन को लेकर केंद्र सरकार की टीम भी बेहद गंभीर

कोविड महामारी के बीच हरिद्वार में कुंभ आयोजन को केंद्र सरकार की टीम भी बेहद गंभीर है। राज्य के साथ केंद्र सरकार भी कुंभ की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रही है। इसके लिए केंद्र ही टीम मेला प्रशासन, जिला प्रशासन, मेला स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ले रही है।

मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेगी एनसीडीसी की टीम

इसी क्रम में सोमवार को एनसीडीसी की टीम मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। टीम मेला क्षेत्र में तैयार हो रहे अस्पतालों, प्राथमिक उपचार केंद्र, कोविड जांच केंद्रों आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्थाओं की कार्यप्रगति का जायजा लेगी।
 
22 से 24 फरवरी के दौरान मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेगी टीम
इसके साथ मेला स्वास्थ्य विभाग के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा भी होगी। इस दौरान टीम मेला स्वास्थ्य विभाग को विशेषज्ञ सुझाव भी देगी। टीम मेला स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण जनित बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।

एससीडीसी की टीम 22 से 24 फरवरी के दौरान मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। टीम के द्वारा संक्रमण जनित रोगों से बचाव और रोकथाम के लिए मेला स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
– डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर, मेलाधिकारी, स्वास्थ्य

 

LEAVE A REPLY