हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ मेला पुलिस ने शाही स्नान को लेकर शहर के अंदर के ट्रैफिक प्लान को भी लागू कर दिया है। आम दिनों में वाहन रोजाना की तरह ही चलेंगे, जबकि शाही स्नान में निर्धारित पार्किंग में वाहनों को पार्क किया जाएगा। वहीं आवश्यक सेवा वाले वाहनों व समाचार पत्र विक्रेताओं को इस बार कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।
शाही स्नान के दिन दोपहिया और तीन पहिया वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा
कुंभ मेला ट्रैफिक सीओ प्रकाश देवली ने बताया कि शाही स्नान के दिन दोपहिया और तीन पहिया वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शाही स्नान पर ज्वालापुर की ओर से आने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक और कनखल की ओर से आने वाले वाहनों को हरिराम आर्य इंटर कॉलेज पर रोका जाएगा।
सिडकुल से आने वाले वाहनों को भेल में ही रोक दिया जाएगा
उत्तरी हरिद्वार के वाहनों को खड़खड़ी से पहले ही बंद करा दिया जाएगा और सिडकुल से आने वाले वाहन भेल में ही रोक दिए जाएंगे। यहां इनके लिए अस्थायी पार्किंग बनाई गई है।
आम दिनों में वाहनों को रोजाना के अनुसार ही चलाया जाएगा
वहीं रुड़की बहादराबाद की ओर से आने वाले दोपहिया और तीन पहिया वाहनों को बहादराबाद, ज्वालापुर से पुल जटवाड़ा पार कर रेल चौकी, भगत सिंह चौक से हिल बाईपास पर रोडवेज वर्कशाप के सामने बने पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा, इसी मार्ग से वापस भेजा जाएगा।
जबकि लक्सर और कनखल मार्ग से आने वाले वाहनों को बूढ़ी माता तिराहे से सतीकुंड होते हुए देश रक्षक तिराहे से दाहिने मोड़कर बंगाली मोड़ से वाया महात्मा गांधी मार्ग से डॉ. हरिराम इंटर कालेज लाकर पार्क कराया जाएगा।
शिवालिकनगर, रोशनाबाद और भेल मार्ग से आने वाले वाहन नेहरू युवा केंद्र के पीछे बनी पार्किंग पर पार्क किए जाएंगे। सीओ प्रकाश देवली ने बताया कि शाही स्नान के अलावा आम दिनों में वाहनों को रोजाना के अनुसार ही चलाया जाएगा।