हरिद्वार के सभी तहसील कर्मचारी धरने पर गए

0
56

रुड़की। हरिद्वार जिले के सभी तहसील के कर्मचारी बुधवार से कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। 3 दिन पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक पार्षद द्वारा कानून को को पीटे जाने के बाद से कर्मचारियों में आक्रोश है। वहीं डीएम इस मामले में एसएसपी को निर्देश दिया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कानूनगो को को पीटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार से जिले के सभी तहसील कर्मचारी कार्य बहिष्कार करके धरने पर बैठ गए हैं। सभी कर्मचारी आरोपित पार्षद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी ने इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए। जुड़े तमाम कार्य ठप हो गए हैं।

LEAVE A REPLY