हरिद्वार: गांव के लड़के कर रहे थे नशे का लाखों का धंधा, पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने पकड़ा जखीरा

0
145

हरिद्वार। हरिद्वार जिले की नारकोटिक्स सेल ने पथरी थाने की पुलिस को साथ लेकर गाड़ोवाली गांव में छापा मार कर नशे का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 32 ग्राम स्मैक, आधा किलो चरस और 88 हजार की नकदी भी बरामद की है। छानबीन में पता चला है कि इस गांव से तस्कर आसपास के क्षेत्र में गांजा और चरस बेचते थे।

बुधवार रात गाड़ोवाली गांव में मारा छापा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिस पर नारकोटिक्स सेल प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल ने नशे का धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल ने अपनी टीम और पथरी पुलिस के साथ मिलकर बुधवार रात गाड़ोवाली गांव में छापा मारा।

88 हजार की नकदी भी मिली
इस कार्रवाई में दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनसे स्मैक और अच्छी खासी मात्रा में चरस बरामद हुई है। साथ ही चरस और स्मैक बेचकर जुटाई गई 88 हजार की नकदी भी मिली है। आरोपियों ने अपने नाम गुलजार व अफजाल निवासी गाड़ोवाली पथरी बताए।

नशे के धंधेबाजों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल का कहना है कि समाज को नशा मुक्त करने में आमजन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नशे के धंधेबाजों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY