हरिद्वार: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता विक्रांत मेसी की फिल्म हसीन दिलरुबा के कुछ दृश्यों पर विवाद शुरू हो गया है। श्रीगंगा सभा और कुछ नेताओं का आरोप है कि फिल्म में कलाकार हरिद्वार में गंगा किनारे एक होटल की छत पर बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं। अभिनेत्री ललतारौ पुल के पास कुत्तों को मांस खिला रही हैं। गंगासभा ने फिल्म से इन दृश्यों को हटाने की मांग की है।
पिछले साल हरिद्वार में अभिनेत्री तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे अभिनीत फिल्म की शूटिंग हुई थी। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म देखने के बाद धर्मनगरी के लोगों ने कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का आरोप है कि फिल्म में कई आपत्तिजनक दृश्य हैं।
ललतारौ पुल स्थित आश्रमों के बीचों-बीच अभिनेत्री तापसी पन्नू कुत्तों को मांस खिलाती दिख रही हैं। अभिनेता विक्रांत मेसी अपने सह कलाकार के साथ गंगा किनारे एक होटल की छत पर बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं। फिल्म में डाम कोठी और बिरला घाट के बीच के दृश्य दिखाए गए हैं। इससे तीर्थ पुरोहित समाज भी खफा है।
इन दृश्यों को हटाने की मांग की
तीर्थ पुरोहितों ने विरोध जताते हुए इन दृश्यों को हटाने की मांग की है। अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने कहा कि फिल्म के पार्ट टू की शूटिंग भी होनी है। यदि आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए गए तो पार्ट टू की किसी भी कीमत पर शूटिंग नहीं होने देंगे।
हरिद्वार धर्मनगरी है। करोड़ों हिंदुओं की आस्था यहां से जुड़ी है। किसी भी फिल्म में शराब परोसना, मांस का सेवन जैसे दृश्यों की शूटिंग कतई नहीं होनी चाहिए। यदि किसी फिल्म में ऐसे दृश्य फिल्माए गए हैं तो उनको हटाना चाहिए और फिल्म निर्माताओं को चेतावनी भी देनी चाहिए।
-स्वामी यतीश्वरानंद, कैबिनेट मंत्री
हरिद्वार हिंदुओं का पवित्र स्थान है। गंगा किनारे ऐसे दृश्य फिल्माना हरिद्वार का अपमान है। बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग के लिए सरकार से अनुमति ली होगी। इसके बाद भी ऐसे दृश्यों को फिल्माया गया है तो सरकार की नाकामी है। इस तरह के प्रोडक्शन हाउस को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
-अनीता शर्मा, मेयर