हरिद्वार में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का फरार आरोपी 72 घंटे बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। आरोपी की आखिरी लोकेशन रुड़की में मिली है। इसके बाद से मोबाइल बंद है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत आठ टीमें बनाई गई हैं। टीमें हरिद्वार, देहरादून और प्रदेेश के बाहर संभावित ठिकानों पर दबिश मार रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को 11 साल की मासूम बच्ची गायब हो गई थी। उसी रात पुलिस ने बच्ची का शव एक मकान से बरामद कर लिया था। मकान कपड़ा व्यापारी राजीव कुमार का है। जहां भांजा रामतीरथ यादव दो साल से रह रहा था। बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने रामतीरथ यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि राजीव कुमार फरार हो गया था।बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रामतीरथ यादव और राजीव कुमार के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म, अपहरण का मुकदमा दर्ज है। फरार आरोपी राजीव का फोन शनिवार रात से ही बंद है। उसकी मोबाइल की आखिरी लोकेशन रुड़की बताई जा रही है। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने आरोपियों को दबोचने के लिए एसओजी के अलावा कोतवाली एवं जिला पुलिस की आठ टीमें लगाई हैं।टीमें संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापा मार रही है। दोनों ही आरोपी यूपी के सुल्तानपुर अलीगंज के मूल निवासी हैं। एक टीम को वहां भी भेजा गया है। हरिद्वार, देहरादून के अलावा राजीव के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजीव के संपर्क खंगालकर नजदीकी लोगों के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं। राजीव के नजदीकी लोगों के आसपास पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात किया गया है।