हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज से नामांकनपत्र जमा होने शुरू हो जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकनपत्र जिला पंचायत कार्यालय देवपुरा, ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के लिए नामांकन ब्लॉक मुख्यालयों पर होंगे। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 366 नामांकन खरीदे गए। जबकि अब तक कुल 721 नामांकन पत्र बिक चुके हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार आज से अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। आरओ ब्रजेश तिवारी ने बताया कि जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद पर नामांकन करने के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर एक-एक एआरओ तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड एक नंबर से 15 तक के लिए एक नामांकन काउंटर, 16 से 30 के लिए दूसरा और 31 से 44 वार्ड नंबर के लिए तीसरा काउंटर बनाया गया है।
80 ग्राम प्रधानों, 40 बीडीसी एवं करीब 932 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए ब्लॉक मुख्यालय बहादराबाद में नामांकनपत्र दाखिल होंगे। खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने ब्लॉक मुख्यालय बहादराबाद में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पंचायत विभाग की तरफ से कुल 21 काउंटर बनाए गए हैं। 14 काउंटरों पर नामांकन पत्र जमा होंगे। आठ काउंटरों पर पूर्व की भांति नामांकन पत्रों की बिक्री जारी रहेगी।
मुख्यालय में एक निर्वाचन अधिकारी जबकि 14 सहायक निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। परिसर में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर नामांकन स्थल तक रास्ता बनाया गया है। नामांकन के दौरान पुलिस-प्रशासन की भी कड़ी व्यवस्था रहेगी। ब्लॉक मुख्यालय के बाहर ही गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कोई भी वाहन मुख्यालय में एंट्री नहीं कर सकेगा। उम्मीदवारों को कोई दस्तावेज लेकर इधर-उधर ना दौड़ना पड़े। उसके लिए भी परिसर में ही अधिवक्ताओं ने अपने टेबल लगाए हैं, ताकि कोई दस्तावेज टाइपिंग और नोटरी आसानी से हो सके।
मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। ब्लॉक बहादराबाद में नौ न्याय पंचायत हैं। पहले 13 टेबल लगाए गए थे। लेकिन बहादराबाद ग्राम पंचायत बड़ी होने के चलते एक टेबल बढ़ाकर 14 कर दी है।