केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने वीआईपी घाट पर गंगा में डुबकी लगाई। इसके बाद कांवड़ उठाते हुए मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू होने की कामना के लिए कांवड़ उठाई है।
बम-बम भोले की गूंज, एक करोड़ से ज्यादा ने उठाई कांवड़
कांवड़ मेला अपने पूरे चरम पर है। हरिद्वार में हर तरफ हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज है। भगवान भोले शंकर के जयघोषों के साथ शिवभक्त गंगाजल भरकर लगातार आगे बढ़ने पर हैं। पुलिस के अनुसार, पहले दिन पहले दिन एक लाख 10 हजार, दूसरे दिन 8 लाख 50 लाख, तीसरे 10 लाख 50 हजार, चौथे दिन 15 लाख 20 हजार पांचवें दिन 22 लाख 25 हजार, छठे दिन 32 लाख 40 हजार कांवड़ियों ने गंगाजल भरा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अब तक एक करोड़ 35 लाख, 10 हजार शिवभक्त गंगाजल भर चुके हैं।