हरिद्वार प्रकरण पर स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली से DIG नाराज , रात को बैठक बुलाकर लगा दी फटकार

0
344

हरिद्वार- हरिद्वार में घटी नाबालिग के साथ रेप,हत्या जैसी दिल दहला देने वाली वारदात के बाद बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर डीआईजी रेंज नीरू गर्ग हरिद्वार के लिये रवाना हो गई और रात में ही अधिकारियों की बैठक लेकर जमकर फटकार लगाई ।महिला अपराधों को लेकर डीआईजी नीरू गर्ग ने पहले ही दिन स्पष्ट रूप से जीरो टॉलरेंस की नीति जाहिर कर दी.बुधवार  देर रात 2 बजे डीआईजी नीरू गर्ग ने हरिद्वार पुलिस के जिम्मेदार अफसरो व कर्मियों को सीसीआर भवन में तलब किया।  डीआईजी ने एसएसपी समेत आला अधिकारियों से वारदात में शामिल रहे दूसरे मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर राजीव कुमार की गिरफ्तारी अभी तक ना होने पर नाराजगी जताते हुए फोन पर कुछ निर्देश पहले ही दिन से दी रही है।। माना जा रहा है कि डीआईजी नीरू गर्ग अब हरिद्वार में  ही इस अहम घटना के मद्देनजर कैंप करेंगी ।पिछले 4 दिन से हरिद्वार में कानून व्यवस्था लगातार मुद्दा बन रही है ।शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई मासूम की निर्मम हत्या के बाद पूरे शहर में उबाल है ।रोजाना सैकड़ों की संख्या में शहरवासी रेप के बाद कत्ल कर दी गई मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं ।हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी आमजन में बेहद गुस्सा है ।सोमवार तक भी स्थिति के नियंत्रण में ना होने के अलावा दूसरे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में नाकामयाब रही हरिद्वार पुलिस को लेकर सुर्खिया बनी है वही आज पुलिस मुख्यालय ने बीस हज़ार का इनाम आरोपी के खिलाफ घोषित कर दिया है।डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने बताया कि घटना पर पहले दिन से पैनी नजर है फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई है लेकिन घटना की आड़ में कानून व्यवस्था को लेकर भी पहले ही निर्देश दिये गए थे सभी लोग पुलिस का सहयोग करे आरोपियों के विरुद्ध सख्त कारवाई करना हम सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY