हरिद्वार में आज जूना और अग्नि अखाड़ा के रमता पंच करेंगे नगर प्रवेश

0
208

हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और उनके सहयोगी किन्नर अखाड़ा के रमता पंच परमेश्वरों की टोली आज मंगलवार को नगर प्रवेश के साथ ज्वालापुर पांडेवाला में पड़ाव डालेगी। चार मार्च को पेशवाई निकाली जाएगी। मेला और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को पांडेवाला मंदिर परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

पंचायती धड़े के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णएस राज ने पुराने पेशवाई मार्ग गुघाल मंदिर पांडेवाला से लेकर पावधोई झंडा, चैक बाजार, कटहरा बाजार से लेकर श्रीराम चैक, ट्रक यूनियन रोड से आगे अखाड़ा तक सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पेशवाई मार्ग को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। 

पेशवाई रूट को लेकर व्यापारी नेताओं से वार्ता
जिलाधिकारी ने पेशवाई रूट पर शहर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की। पेशवाई सुरक्षित और सकुशल बनाने के सुझाव भी मांगे। व्यापारी नेताओं ने पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान श्रीराम चैक व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, महामंत्री ओमप्रकाश पाहवा, व्यापारी नेता विपिन गुप्ता, महामंत्री विकी तनेजा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

आज लक्सर पहुंचेगी रमता जमात
पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की रमता जमात आज लक्सर पहुंच जाएगी। इसके बाद शोभायात्रा निकालकर जमात में शामिल संत और महंत पेशवाई के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे। शोभायात्रा के मद्देनजर आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने अखाड़े के संतों को सभी सुुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि अखाड़े में बाहर से आने वाले भक्तों को जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।

सोमवार को पुंडेरपुर उर्फ पीपली गांव स्थित उदासीन आश्रम अखाड़ा निर्वाणसर में आयोजित बैठक में प्रयागराज से आए पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के सचिव व्यास मुनि ने कहा कि महाकुंभ आस्था का महापर्व है। यह 12 वर्षों में एक बार आता है। उन्होंने बताया कि अखाड़े की रमता जमात में 70 सदस्य होंगे, जो गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से होते हुए मंगलवार को लक्सर पहुंचेंगे। इसके बाद जमात शेखपुरी गांव के निकट स्थित एक बैंक्विट हॉल में विश्राम करेगी। तीन मार्च को जमात शोभायात्रा के रूप में पीपली गांव पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि जमात में शामिल अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। बैठक में उन्होंने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और सीओ विवेक कुमार से जमात की शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, जमात की सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए कहा। साथ ही एसडीएम से जमात के यहां पहुंचने पर बिजली-पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा।

एसडीएम ने संबंधित विभागों को व्यवस्था चाक चैबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान संतों ने बताया कि महतौली के पास सड़क खराब है। इस पर एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मार्ग सही करने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता महतौली अखाड़े के महंत प्रेमदास ने और संचालन बलराम मुनि ने किया। 

यह है पूरा कार्यक्रम 
दो मार्च की शाम जमात लक्सर के शेखपुरी आएगी। तीन से पांच मार्च तक अखाड़ा निर्वाणसर पुंडेरपुर उर्फ पीपली पहुंचेगी, छह से नौ तक अखाड़ा संगलवाला अकबरपुर ऊद, दस से 15 तक पंचायती अखाड़ा महतौली, 16 से 20 तक पंचायती अखाड़ा बादशाहपुर पथरी, 21 से 26 तक पंचायती अखाड़ा शाहपुर, 27 मार्च से दो अप्रैल तक पंचायती अखाड़ा फेरूपुर पहुंचेगी। चार अप्रैल को पेशवाई का जुलूस हरिद्वार स्नान के लिए रवाना हो जाएगा।

LEAVE A REPLY