हरिद्वार जिले में डेंगू के 73 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। भगवानपुर क्षेत्र के फक्करहेड़ी गांव में 24 मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 343 पहुंच गई है। हालांकि इन मरीजों में 15 ऐसे मरीज हैं, जो रैपिड जांच में डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं, अब इनकी एलाइजा जांच करवाई जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जहां-जहां से सैंपल लिए थे, वहां पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाना शुरू कर दिया है।
जिले में सबसे अधिक डेंगू रुड़की क्षेत्र में सक्रिय है। लंढौरा के गाधारोणा में इस समय सबसे अधिक डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद यहां कई लोग बुखार से पीड़ित है। इसके अलावा भगवानपुर क्षेत्र के कई गांवों में डेंगू फैला है। इसी बीच बृहस्पतिवार को रुड़की क्षेत्र में 73 मरीज डेंगू के मिले हैं। इसमें फक्करहेड़ी गांव में 24, भलस्वागाज में आठ, खेड़ी शिकोहपुर में 26 मरीज मिले हैं। वहीं सिविल अस्पताल में आए मरीजों की हुई रैपिड जांच में 15 मरीज डेंगू के सामने आए हैं। हालांकि इन 15 मरीजों का अब एलाइजा टेस्ट होगा। रिपोर्ट आने के बाद विभागीय टीम ने गांवों में जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना शुरू कर दिया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया कि जिन गांवों में मरीज मिले हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है। जांच के दायरे भी बढ़ाए जा रहे हैं।