हरिद्वार में नदियां उफान पर, बाढ़ जैसे हालात; घुटनों तक पानी में चलकर पहुंच रहे कांवड़िए

0
77

हरिद्वार: हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बारिश से भारी जलभराव हुआ है। जिस कारण कांवड़ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गंगा नदी सहित अन्‍य नदियां उफान पर हैं।

हरिद्वार में गंगा उफान पर
पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में अतिवृष्टि के चलते हरिद्वार में गंगा उफान पर है। गंगा चेतावनी निशान 293 मीटर से 15 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। खतरे का निशान 294 मीटर है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। तटवर्ती इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है। मूसलाधार वर्षा से जगह-जगह जलभराव हो गया है।

वहीं मध्य हरिद्वार के व्यस्ततम श्री चंद्राचार्य चौक में भारी जलभराव हो गया है। यहां घुटनों तक जलभराव के बीच कांवड़ यात्री जल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं।

लालढांग में टाट वाला के नौकी में पीली नदी उफान पर आ गई। नदी का पानी सड़क पर आ गया। क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर तीन से साढे़ तीन फीट तक पानी बह रहा है। क्षेत्र के करीब 3000 की आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध करने का आग्रह करने के साथ ही सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

शिवदासपुर की ग्रामीण क्षेत्र की नदियां भी उफान पर
रुड़की में गांव शिवदासपुर की ग्रामीण क्षेत्र की नदियां भी उफान पर हैं। जिससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मंगलवार की सुबह भारी वर्षा के चलते सिंचाई विभाग कॉलोनी में रहने वाले एसपी देहात स्वप्न किशोर के आवास में भी पानी घुस गया। इसके अलावा आसपास रहने वाले पुलिसकर्मी और अन्य लोगों के घर भी पानी से लबालब हो गए।

एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि पानी भरने से कपड़े, राशन, पानी एवं अन्य सामान समेत लाखों का नुकसान हुआ है। एसपी देहात ने खुद ही नाला गैंग की भूमिका निभाते हुए लोगों के साथ मिलकर नालों की सफाई की। जिसके बाद पानी की निकासी हो सकी। जिसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।

रुड़की में शहर से लेकर देहात तक जलभराव, सोलानी नदी विकराल
रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की देर रात से हो रही वर्षा की वजह से जलभराव की स्थिति भयावह हो गई है। कई कालोनियां पानी का टापू बन गई हैं। शहर की कई पॉश कालोनियों से भी पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। रुड़की के साकेत आवास विकास कॉलोनी, नेहरू नगर कॉलोनी, रेलवे रोड आदि कालोनियों में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जबकि इन कालोनियों में जलभराव नहीं होता था।

वहीं शिवपुरम पनियाला रोड, कृष्णा नगर, राजेंद्र नगर, मोहनपुरा डेरा, साउथ सिविल लाइन समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। यहां तक कि रुड़की का तहसील मुख्यालय भी चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है। आवागमन बाधित हो गया है। इसके अलावा भगवानपुर क्षेत्र के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। क्षेत्र के गांव का आपस में संपर्क टूट गया है। सोलानी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है।

LEAVE A REPLY