हरिद्वार। हरिद्वार जिले के लोगों को भी मंगलवार से बड़ी राहत मिली है। जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, कांप्लेक्स नाई की दुकान, सिनेमा घरों को छोड़कर सभी दुकानें खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
शहरी क्षेत्र में भी गली मोहल्लों में दूरी पर स्थित एकल दुकानें खुली हैं। मुख्य बाजार और जहां एक साथ कई दुकानें होंगी, वे नहीं खुलेंगी। शहर के मुख्य बाजारों में केवल जरूरी सामान की दुकानें ही सुबह सात से शाम चार बजे तक खुलेंगी। पाबंद इलाकों में कोई ढील नहीं है।
डीएम सी रविशंकर ने बताया कि लॉकडाउन की पाबंदियों में मंगलवार से छूट दी जा रही है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत की सीमा से बाहर (देहात क्षेत्र में) सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक सभी दुकानें खोली जा सकेंगी। अगर कहीं पर शॉपिग मॉल, मार्ट और सिनेमाघर हैं तो उन्हें बंद रखा जाएगा।