हरिद्वार में महसूस किए गए भूकंप के झटके

0
151

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने भूकंप आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी इसके केंद्र के बारे में और तीव्रता के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। 

उत्तराखंड राज्य भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील रहा है। यहां इस साल कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसी साल 25 अगस्त 2020 को उत्तरकाशी में भूकंप आया था। इस दौरान भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में था। वहीं, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी। 

इससे पहले को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में 21 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इस दौरान केंद्र चमोली जिले में था, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 थी, जबकि पांच किलोमीटर मापी गई। राज्य का चमोली जिला भी भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है। इसके अलावा इसी साल 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप आया था। झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए थे।

इस दौरान रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूट आंकी गई। गौरतलब है कि बागेश्वर जोन फाइव में आता है और भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। भूकंप का केंद्र बागेश्वर ही बताया गया। इसकी गहराई पांच किमी दूर मापी गई थी।

LEAVE A REPLY