हरिद्वार। कोरोना काल में देश भर से हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी तरह हरिद्वार के मुस्लिम युवाओं ने कनखल श्मशान घाट पर हिंदू युवक के शव का अंतिम संस्कार कर इंसानियत की मिसाल कायम की है। सभी युवक शिवसेना से जुड़े हैं और उन्होंने रोजा भी रखा हुआ था। कई संस्थाओं और प्रबुद्ध जनों ने युवकों के जज्बे की सराहना की है।
शिवसेना के जिला कोषाध्यक्ष आबाद कुरैशी को सूचना मिली कि ज्वालापुर सुभाषनगर निवासी राजू का जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में देहांत हो गया है। परिवार में राजू की पत्नी और 10 साल का बेटा है। ऐसे में अंतिम संस्कार कौन और कैसे करे। ज्वालापुर कस्साबान निवासी आबाद कुरैशी रोजे के बावजूद अपने साथी इसरार मंसूरी, आफताब, दिलशाद कुरैशी, नदीम कुरैशी, राजेश भट्ट, सुनील व पंकज आदि के साथ मिलकर राजू का शव कनखल स्थित श्मशान घाट ले गए। जहां रीति रिवाज के अनुसार मुस्लिम युवकों ने शव का दाह संस्कार कराया। आबाद कुरैशी ने कहा कि कोई भी धर्म आपस में जोड़ता है। देश में रहने वाले हम सब भाई हैं और यही हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब है। मुसीबत में एक भाई दूसरे के काम नहीं आए तो कौन आएगा।