हरिद्वार में 294 मीटर से नीचे आया गंगा का जलस्तर, मगर अभी भी चेतावनी रेखा से ऊपर है बहाव

0
77

ऋषिकेश। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हुई भारी वर्षा से गंगा का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 293 से ऊपर प्वाइंट 75 मीटर यानी 293.75 ऊपर बह रहा है। हालांकि यह 294 मीटर से नीचे आ चुका है, मगर खतरा अभी भी टला नहीं है।

ऋषिकेश में गंगा ने करीब दस वर्ष बाद दोबारा इस स्तर को छुआ है, इससे पूर्व वर्ष 2013 में आई आपदा के दौरान गंगा का जलस्तर इस स्तर पर पहुंचा था। हालांकि सायं के समय गंगा के जलस्तर में कुछ कमी आने लगी थी।

गंगा का जल स्तर 294 मीटर से नीचे आ गया है। मगर विचारणीय है कि यह बहाव अभी भी 293.75 मीटर के दरमियान बह रहा है जो खतरे के निशान से ऊपर है।

तटवर्ती इलाकों में भरा पानी, फसलें प्रभावित
गंगा सोमवार को हरिद्वार में पूरे दिन खतरे के निशान से ऊपर बहती रही इस कारण तटवर्ती इलाकों में विशेषकर श्यामपुर, लालढांग, लक्सर व खानपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी भर गया और फसलें डूब गईं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण रात और बचाव कार्य प्रशासनिक मशीनरी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY