रुड़की : काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेश आनंद भारती ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और हरिद्वार के सात विपक्षी विधायकों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हनुमान जयंती के मौके पर जलालपुर में शोभायात्रा पर हुए पथराव में केवल हिंदुओं को दोषी ठहराया गया है।
घटना के मामले में हिंदुओं को दोषी ठहराया
स्वामी दिनेश आनंद भारती ने कहा कि उन्हें इंटरनेट मीडिया से पता चला कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और हरिद्वार के सात विपक्षी विधायक डाडा जलालपुर की घटना के मामले डीजीपी अशोक कुमार से मिले। इस दौरान उन्होंने इस घटना के मामले में हिंदुओं को दोषी ठहराया है।
एक तरफा बात कर रहे हैं विधायक
डीजीपी को सौंपे पत्र में उन्होंने कहीं भी शोभायात्रा पर पथराव करने वाले, मस्जिद से एलान कर भीड़ को उकसाने वाले इमाम के संबंध में नहीं बताया है। कहा कि जिस तरह से विधायक एक तरफा बात कर रहे हैं, उससे समाज में आक्रोश व्याप्त हो रहा है और यह निंदनीय है।
फरार आरोपित की गिरफ्तारी तक नहीं हुई
विपक्षी विधायकों ने जो आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं। उल्टे पुलिस शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं उत्पीड़न कर रही है। अभी तक इस मामले में फरार आरोपित की गिरफ्तारी तक नहीं हुई है।