रुड़की। हरियाणा के नूंह में हुई घटना को लेकर हिन्दू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंका और नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस पर सख्त कदम उठाए।
विहिप नेता शिव प्रसाद त्यागी के नेतृत्व में विहिप, बजरंग दल एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बलिदानी चंद्रशेखर आजाद चौक पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा निंदनीय है।
देश के अंदर जिहाद फैल गया है
शिव प्रसाद त्यागी ने कहा कि महाभारत कालीन शिव मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थल है। यहां पर हर साल सावन के महीने में सोमवार के दिन ब्रज मंडल यात्रा निकलती है, लेकिन जिस तरह से इस यात्रा पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया है, वह बताता है कि देश के अंदर जिहाद किस तरह से फैल रहा है।
रासुका लगाकर बुलडोजर चलाए सरकार
विहिप नेता शिव प्रसाद त्यागी ने कहा कि एक वर्ग लगातार हिन्दू समाज एवं उनकी यात्राओं को निशाना बना रहा है। सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रासुका तक लगानी चाहिए। साथ ही जिन स्थानों से पथराव हुआ है उन पर योगी मॉडल को लागू करते हुए बुलडोजर चलाना चाहिए।
जिहाद का फूंका पुतला
नूंह में हुई हिंसा के खिलाफ हरिद्वार में विरोध प्रदर्शन हुआ। हिंदू संगठनों ने नारेबाजी करते हुए जिहाद का पुतला फूंका गया। इस मौके पर दलीप मेहंदीरत्ता, मोंटू सैनी, संजय धीमान, प्रवीण राणा, आलोक शर्मा, सुनील कश्यप, प्रवीन गिरि, हिमांशु गिरि, विभोर जैन, अभिषेक सैनी, कुशाग्र गर्ग, शिवा मेहरा आदि मौजूद रहे।