हरिद्वार। हरि की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर देव डोलियों को गंगा स्नान कराया गया। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अपील पर गंगा स्नान प्रतीकात्मक हुआ। इस दौरान बेहद सीमित संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कुंभ मेले में पहले देव डोलियों का स्नान बड़े स्तर पर आयोजित होने जा रहा था।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इसबार देव डोलियों का गंगा स्नान प्रतीकात्म हुआ। पहाड़ से लाई गई पांच देव डोलियों को हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर रविवार सुबह कराया गया। आपको बता दें कि प्रदेशभर से 250 से अधिक देव डोलियों को आज गंगा स्नान करना था, जिसमें 50 से 60 हजार लोगों को सम्मिलित होना था। पर, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की अपील और कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण इनकी संख्या को बेहद सीमित कर दिया गया।
इसके चलते रविवार को तकरीबन 50 से 60 भक्तों ने ही इस कार्यक्रम में भाग लिया और धार्मिक परंपरा का प्रतीकात्मक रूप से निर्वहन किया। मेला आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि देव डोलियों का स्नान शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ प्रतीकात्मक रूप से संपन्न हो गया है। देव डोलियां शनिवार रात ही हरिद्वार पहुंच गई थी, रविवार को सुबह स्नान करने के बाद अब इनकी वापसी होगी।