15 साल हुए पानी की टंकी बने, लेकिन ग्रामीण स्वच्छ पानी को मोहताज

0
165

हरिद्वार। संवाददाता। लक्सर विकासखंड के कुड़ी हबीबपुर गांव में स्वजल विभाग द्वारा 15 साल पहले ग्रामीणों को साफ पानी देने के लिए लाखों रुपए की कीमत से टंकी का निर्माण कराया गया था। लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद भी आज तक ग्रामीणों को उचित पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई। वही ग्रामीणों को स्वच्छ पानी ना मिलने के कारण बीमारी का खतरा भी मंडराने लगा है।

दूषित पानी पीने से यहां के अधिकतर गांव वाले बीमार हैं। लगभग 5 हजार की आबादी वाले इस गांव में दूषित पानी होंने के चलते ग्रामीणों की मांग पर स्वजल विभाग द्वारा ओवरहैड़ टैंक का निर्माण कराया गया था। गांव की सड़कों गलियों में बदस्तूर पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी किया गया। उसके बाद लक्सर विकासखंड के कर्मचारी और स्वजल विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को स्वच्छ पानी दिलाने के बजाय पानी के ओवर टैंक को छोड़कर अपना पल्ला झाड़ कर चलते बने।
ग्रामीणों का कहना है। कि हमने स्वच्छ पानी की मांग को लेकर स्वजल विभाग से लेकर शासन प्रशासन के आला अधिकारियों से पानी की टंकी सुचारू करने की गुहार लगाई।लेकिन आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे सभी ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

LEAVE A REPLY