उत्तराखंडः पुलिस विभाग में ‘मी टू’ प्रकरण से सनसनी

0
214

Mee Too
हरिद्वार। हरिद्वार में तैनात एक बड़े पुलिस अफसर को महिला पुलिस कर्मी से यौन उत्पीड़न मामले में मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। यह मामला पुलिस अफसर से जुड़ा होने के कारण कई दिन तक दबा रहा। महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस अफसर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने एसआईटी बनाकर ममता वोहरा को इस मामले की जांच सौंपी थी। पुलिस अफसरों के मुताबिक घटना 28 दिसंबर की शाम 7ः30 बजे की है। हरिद्वार में तैनात एक पुलिस अफसर महिला पुलिसकर्मी के घर के पास पहुंचे थे। फिर पुलिस अफसर ने महिला को बाहर बुलाया और कार में बिठा लिया। आरोप है कि कार में महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ की गई। 29 दिसंबर की दोपहर को महिला पुलिस कर्मचारी ने तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल को इसकी जानकारी दे दी थी। उन्होंने इस मामले पर एसआईटी बनाकर एसपी सिटी ममता वोहरा को जांच सौंप दी। यह मामला पुलिस अफसर से जुड़ा होने के कारण कई दिन दबा रहा और शुक्रवार को इसका खुलासा हो सका। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। डीजी (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि अफसर को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

दोनों के बयान हो चुके हैं दर्ज
जांच टीम महिला पुलिसकर्मी और पुलिस अफसर दोनों के बयान दर्ज कर चुकी है। इसके आधार पर जांच रिपोर्ट बनाकर इसे एसएसपी हरिद्वार को सौंपी जाएगी।

LEAVE A REPLY