आइआइटी रुड़की का दीक्षांत समारोह, छात्रों ने भारतीय परिधान में हाथ मिला कर नहीं सर झुका कर प्राप्त की डिग्री

0
138
  • छात्रों ने डिग्री प्राप्त करते समय श्रद्धा से सर झुका कर अभिवादन किया.
  • डिग्री प्राप्त करते समय छात्र परम्परागत गावन नहीं पहने थे बल्कि भारतीय परिधान में थे.   
  • छात्रों को परंपरागत गाउन के स्थान पर सफ़ेद कुर्त्ता, काली पैंट और गले में दुपट्टा पहने छात्रों को डिग्री दी गई. 

रुड़की (हरिद्वार) : आई आई टी रुड़की का दीक्षांत समारोह अभूत पूर्व था और नये अंदाज के लिए लम्बे समय तक याद किया जाएगा. यह समारोह आई आई टी के इतिहास में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए भी याद किया जायेगा. परम्परा और संस्कृति के रूप में कदम बढ़ाते हुए इस बार यहाँ अंगरेजी नियम कानूनों को दरकिनार कर नया इतिहास रचा गया.

पहली बार ऐसा हुआ कि यहाँ आई आई टी के निदेशक ने डिग्री देते समय हाथ नहीं मिलाया. छात्रों ने डिग्री प्राप्त करते समय श्रद्धा से सर झुका कर अभिवादन किया. डिग्री प्राप्त करते समय छात्र परम्परागत गावन नहीं पहने थे बल्कि भारतीय परिधान में थे.

बीते शनिबार को आई आई टी रुड़की का दीक्षांत समारोह था. इस में 1140 छात्रों को डिग्री दी गई. संस्थान के सीनेट के निर्णय के अनुसार इस बार छात्रों को परंपरागत गाउन के स्थान पर सफ़ेद कुर्त्ता, काली पैंट और गले में दुपट्टा पहने छात्रों को डिग्री दी गई.

LEAVE A REPLY