देहरादून। संवाददाता। हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ में संत-महात्माओं के साथ-साथ श्रृद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान की जाएंगी। सरकार पर्यावरण सुरक्षा को पूरा ध्यान रखते हुए महाकुंभ की तैयारी कर रही है। यह बात शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सोमवार को बैरागी अणी अखाड़ों के संतों-महंतों से हुई मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने इस अवसर पर उनके साथ महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श भी किया। श्रीपंच निर्वाणी अणी अखाड़े के श्रीमहंत और हनुमान गढ़ी मंदिर अयोध्या के परमाध्यक्ष धर्मदास महाराज ने कहा कि महाकुंभ पर्व पर सभी तेरह अखाड़ों को सरकार से सुविधाएं मिलनी चाहिए।
कुंभ मेले के दौरान लगने वाले संतों-महामंडलेश्वरों के शिविरों के आसपास सरकार को सड़क, बिजली और पेयजल के विशेष प्रबंधन करने चाहिए। श्रीपंच निर्मोही अखाड़े के परमाध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ मेले की तर्ज पर ही हरिद्वार का कुंभ मेला संपन्न कराने में सरकार को वृहद स्तर से तैयारियां कर लेनी चाहिए। पार्किग स्थल के अलावा हाईवे सड़क निर्माण आवश्यक रूप से पूरा किया जाना जरूरी है। इस पर कौशिक ने संतों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया। संतों के प्रतिनिधिमंडल में महंत रामशरण दास, महंत दलीप दास, जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी महंत महेंद्र झा, महंत राजकुमार दास, महंत गणेश दास, महंत योगीराज प्रेम संजय दास, महंत लंकेश दास, महंत रामदास, महंत सटू दास आदि संत मौजूद रहे।