हरिद्वार। संवाददाता। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आईआईटी से एक शोध छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. बता दें कि आईआईटी रुड़की में छात्राओं के लापता होने का ये पहला मामला नहीं है. लापता हुई छात्रा आईआईटी रुड़की के केमिकल विभाग से पीएचडी कर रही है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है। आईआईटी सुरक्षा अधिकारी ने छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी है। एसपी देहात का कहना है कि फिलहाल छात्रा की तलाश की जा रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. उस सुसाइड नोट में परिजनों से नाराज होने की बात लिखी हुई है. इस संदर्भ में छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
छात्रा के परिवार से पुलिस ने किया संपर्क
हरिद्वार में एसपी देहात नवनीत सिंह ने कहा कि छात्रा यहां पढ़ाई कर रही है. उसके परिवार के लोगों से पुलिस ने संपर्क कर लिया है. छात्रा को ढ़ूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छात्रा द्वारा लिखे सुसाइड नोट को उसके लापता होने का हिस्सा बनाया गया है. छात्रा का लोकेशन पुलिस को मिल गया है और वहां के लिए पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है. उन्होंने कहा कि छात्रा को ढूंढ़ निकालने के बाद ही घटना के संदर्भ में कुछ पता चल पाएगा।