रूड़की-देहरादून। संवाददाता। जनपद हरिद्वार के रूड़की क्षेत्र में बदमाशों ने एक बार फिर आंतक बरपाते हुए दिन दहाड़े लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल सभी बार्डर एरियाज में चैकिंग अभियान शुरू किया लेकिन बदमाश पुलिस पकड़ में नहीं आ सके।
राज्य में पुलिस का इकबाल बुलंद करने के प्रयासों में जुटे पुलिस महकमे को आज एक बार फिर बदमाशों ने खुला चैलेन्ज दिया है। बदमाशों ने दिन दहाड़े हरिद्वार जनपद में अपना कहर बरपाते हुए 33 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश आज मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नहर पटरी के समीप पहुंचे और उन्होने हथियारों की नोंक पर पेट्रोल पंप कैशियर से 33 लाख की लूट को अंजाम दिया। बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे। रूड़की क्षेत्र में जघन्य अपराध का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बदमाश क्षेत्र में हत्या, लूट, डकैती जैसे अपराधों को सरेराह अंजाम दे चुके है। देखना होगा कि पुलिस इस मामले के खुलासे में कब तक कामयाब हो पाती है।