हरिद्वार। संवाददाता। करोड़ों के बैंक लोन घोटाले के मामले में सीबीआई ने हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला के सीनियर बैंक मैनेजर सुजीत लोहानी के घर छापा मारा है। लंबी पूछताछ के बाद मीना एनक्लेव स्थित आवास से कई दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं।
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में तीन साल पहले करोड़ों के फर्जी लोन बांटने के आरोप में सुजीत लोहानी फिलहाल निलंबित चल रहे हैं। पत्रकारों के सवाल के जवाब में लोहानी ने यह तो माना कि सीबीआई टीम आई थी लेकिन इसके अलावा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं अब सीबीआई उनके घर से मिलें कुछ खास दस्तावेजों की जांच में जुट गई है। जिससें लोहानी पर संकट के और भी बादल मंडरा सकते हैं।