रूड़की। संवाददाता। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपित की निशनादेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है। बता दें कि आरोपित तीन साल पहले भी सिविललाइंस क्षेत्र से 40 साइकिल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
दरअसल, गंगनहर कोतवाली पुलिस शुक्रवार की देर शाम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रामपुर चुंगी के पास एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोक लिया। युवक से बाइक के कागजात मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा पाया। उसकी गतिविधियों पर शक होने के चलते पुलिस उसे कोतवाली ले आई। पूछताछ की तो उसने बताया कि यह बाइक चोरी की है। आरोपित ने अपना नाम संदीप उर्फ भूरा निवासी तांशीपुर, कोतवाली मंगलौर बताया।
आरोपित ने ये भी बताया कि यह बाइक गंगनहर क्षेत्र से चोरी की थी। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने दो और बाइक घर से बरामद की। आरोपित ने बताया कि दोनों बाइक कुछ समय पहले सिविललाइंस क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर मालिक की तलाश कर रही है। गंगनहर कोतवाली के एसएसआइ देवराज शर्मा ने बताया कि आरोपित को साल 2016 में सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसकी निशानदेही पर उस समय चोरी की 40 साइकिल बरामद हुई थी। इसके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।