हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेले की तैयारियां तय समय पर पूरी कर ली जाएंगी। जब कुंभ नजदीक आएगा किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहेगी। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से कुंभ की सभी तैयारियां जा रही हैं। संतों के सानिध्य में भव्य कुंभ संपन्न कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। बंद कमरे में दोनों के बीच कुंभ की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भव्य कुंभ के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी मुख्यमंत्री को दिए।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार कुंभ की तैयारियों को लेकर बेहद गंभीर है। केंद्र सरकार के सहयोग से सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लंबे समय तक चलने वाले कार्य हैं, उन्हें लेकर टेंडर आदि की प्रक्रिया जारी है। पुल सड़क और अन्य जरूरी कार्यों को लेकर अधिकारी सभी तैयारियां करने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि 2021 का कुंभ संतों के सानिध्य में भव्य तरीके से संपन्न होगा। इस दौरान जितने भी श्रद्धालु आएंगे, सरकार उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। यह कुंभ आध्यात्म के साथ-साथ आयोजन की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दौरान उत्तराखंड में शराब की फैक्ट्री का लाइसेंस दिए जाने के विरोध में हरिद्वार में चल रहे क्रमिक अनशन के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि नशे के खिलाफ जागरुकता आना सुखद बात है। राज्य सरकार भी नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक कर रही है।
लंबे समय से हरिद्वार के हाईवे की खराब हालत को लेकर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी जानते हैं जो कंपनी इस हाईवे का निर्माण कर रही थी वह डिफॉल्टर हो गई थी। लेकिन अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा रुचि दिखाने पर सारी दिक्कतें दूर हो गई हैं और जल्दी ही सड़क का निर्माण कर लिया जाएगा। पुलों के निर्माण कार्य भी समय से पूरे होंगे। हरिद्वार पहुंचने पर उनका भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह, विधायक आदेश चैहान, स्वामी यतीश्वरानंद, किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत, भाजपा की प्रांतीय नेत्री अननु कक्कड़, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, जिला महामंत्री विकास तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चैहान, हरजीत सिंह, संदीप गोयल, मयंक शर्मा, अतुल चैहान समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।