देहरादून। संवाददाता। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राम मंदिर मामले में प्रधानमंत्री के बयान को शुभ संकेत बताते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत हरिद्वार से हुई थी और यहां के संतों ने ही राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर में अलख जगाई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संतों की इच्छा हर हाल में पूरी होगी सभी को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार है। सीएम ने उक्त बात शुक्रवार को कनखल के हरिहर आश्रम में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही।
शुक्रवार को कुंभ की तैयारियां और व्यवस्थाओं को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वामी अवधेशानंद गिरी से विचार-विमर्श की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ की तैयारियां चुनौतीपूर्ण जरूर हैं, लेकिन सरकार इसको लेकर संजीदा है और इसे रिकॉर्ड समय में पूरा करेगी। उन्होंने दावा किया कि तुम पहले से बहुत बेहतर और दिव्य एवं भव्य होगा। वहीं, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि हरिद्वार कुंभ को लेकर राज्य सरकार की संजीदगी बताती है कि कुंभ की तैयारियां समय से पहले पूर्ण हो जाएंगी।