एमटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ऑयल पाइप लाइन फटी

0
162
Oil pipeline Blast in MTech Private Limited Company haridwar Three Employee Scorched
हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में दोपहिया वाहन के स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली औद्योगिक इकाई में ऑयल की पाइप लाइन फटने से तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराए गए कर्मचारियों में से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दमकल महकमे और स्थानीय पुलिस ने घटनाक्रम को लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। घटना मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एमटेक प्राइवेट लिमिटेड में मोटरसाइकिल के एलईडी बल्ब और अन्य स्पेयर पार्ट्स बनाए जाते हैं।

औद्योगिक इकाई में राउंड द क्लॉक कार्य होता है। रोजाना की तरह सोमवार देर रात भी कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान स्पेयर पार्ट्स बनाने के दौरान इस्तेमाल होने वाली हाईड्रोलिक ऑयल की पाइप लाइन फट गई।तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए और कैंपस में आग लग गई। कर्मचारियों की चीख पुकार सुनकर अन्य मजदूर दौड़कर पहुंचे। गंभीर हालत में कर्मचारियों को सिडकुल के मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया। 
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घायलों के नाम पुन्नू (23) पुत्र ध्रुव ठाकुर निवासी ददरौली कुशीनगर यूपी, अनुज सिंह (21) पुत्र लोकेश शेरपुर पथरी और रायसिंह (28) पुत्र भगवानदास निवासी रावली महदूद है। उन्होंने बताया कि संभवत प्रेशर की वजह से पाइप फटी होगी। इसकी जांच कर रहे हैं। एक कर्मचारी रायसिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल किसी कर्मचारी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर यदि आती है तो कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY